
रिपोर्ट ~ नवीन रॉय/चुन्नु सिंह
साहिबगंज: (झारखंड) 04 मई 2025
नगर थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले चैतीदुर्गा मुख्य मार्ग पर स्थित जी.एस. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में रविवार रात लगभग आठ बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर दुकानदार संजीव कुमार साह उर्फ गुड्डू साह को गोली मार दी। गोली उनके दाहिने सीने में लगी। घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश बाइक से आए थे और चेहरा काले गमछे से ढंका हुआ था। वारदात के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि घटना के महज 10 मिनट पहले गुड्डू साह अपनी बेटी के लिए दवा लेने निकले थे और वापस दुकान लौटे ही थे कि यह हमला हुआ।
सूचना मिलने पर नगर और जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के दुकानों से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जिसमें दोनों बदमाशों की वारदात को अंजाम देने की पूरी तस्वीर कैद है। हालांकि दोनों ने अपना चेहरा ढक रखा था, जिससे उनकी पहचान में परेशानी हो रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस हत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।