चुन्नु सिंह
भागलपुर
बिहार में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है, खासकर नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण राज्य के कई निचले इलाके डूब चुके हैं। मुंगेर जिले में बाढ़ का असर अब रेल ट्रैक पर भी दिखाई दे रहा है। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर बरियारपुर-रतनपुर-सुल्तानगंज स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या 195 के गार्डर तक गंगा का पानी पहुंच गया है, और कुछ जगहों पर पानी पटरी को छूने के करीब है।
इस स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने इस रेलखंड की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ का मार्ग परिवर्तन किया है। जमालपुर स्टेशन पर रेलवे लगातार माइकिंग कर यात्रियों को सूचित कर रही है कि भागलपुर और जमालपुर के बीच का रूट बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है, और वे ट्रेनों के परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच, भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर भी स्थिति गंभीर हो गई है। लैलख के पास बाढ़ का पानी रेल पुल की ऊपरी सतह के लगभग बराबर बह रहा है। अगर पानी का स्तर आज 6 इंच और बढ़ता है तो इस रूट पर चलने वाली दोनों पैसेंजर ट्रेनें (साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर और धूलियांन पैसेंजर) भी रद्द करनी पड़ सकती हैं, जिससे भागलपुर जिला मुख्यालय का जिले के पूर्वी हिस्सों से संपर्क पूरी तरह कट जाएगा।n
रतनपुर के पास रेल पटरी के करीब पानी पहुंचने के कारण कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रद्द और डायवर्ट किया गया है। आज रविवार को साहिबगंज भागलपुर रेल खंड पर मात्र दो पैसेंजर ट्रेनें चली जिसमे सहिबगंज से जमालपुर तक चलने वाली साहिबगंज जमालपुर लोकल पैसेंजर और साहिबगंज से भागलपुर तक चलने वाली धूलियांन पैसेंजर रही ।
रेलवे की शाम चार बजे जारी बुलेटिंग के अनुसार कल भी साहिबगंज भागलपुर रेल खंड पर यही दो पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी । भागलपुर बांका रूट पर एक पैसेंजर और जमालपुर से किउल के बीच भी एकमात्र पैसेंजर ट्रेन चलेंगी ।