रेल से कट कर पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात नवयुवक की मृत्यु
पीरपैंती (भागलपुर)
रिपोर्ट ~ चुन्नू सिंह
बुधवार को पीरपैंती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो के पूर्वी छोर ( मिर्जाचौकी एंड) पर एक अज्ञात करीब 25 वर्षीय युवक की रेल से कट कर बुरी तरह घायल हो गया । युवक किस ट्रेन से कटा है यह मालूम नहीं हो सका है । परंतु आशंका व्यक्त किया जाता है कि करीब शाम 4: 00~ 4:30 बजे के करीब अप बर्धमान पैसेंजर से उक्त युवक ट्रेन से कट कर घायल हुआ था । अप बर्दवान पैसेंजर ट्रेन जाने के बाद लोगों ने उसे प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी छोर पर घायल अवस्था में देखा और तुरंत पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया । युवक का कमर से नीचे का भाग रेल से बुरी तरह कट चुका था और खून का बहुत रिसाव हो चुका था । युवक की गंभीर स्थिति देख पीरपैंती रेफरल अस्पताल के डॉक्टर जीतू ने प्राथमिक इलाज कर घायल को तुरंत भागलपुर रेफर किया, परंतु पीरपैंती से भागलपुर के लिए निकलने से पहले ही घायल युवक की पीरपैंती रेफरल अस्पताल में हीं मृत्यु हो गई । युवक के पॉकेट में बरहरवा से भागलपुर तक का रेलवे का यात्री पैसेंजर टिकट था । आशंका व्यक्त किया जाता है कि शायद युवक बरहरवा या भागलपुर का रहने वाला है। खबर लिखे जाने के समय तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी ।

