झारखण्ड

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर आशा दान कुष्ठ आश्रम बोकारो में  एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

  • डॉ. एच के मिश्रा प्रभारी सिविल सर्जन के द्वारा शपथ दिलाया गयाबोकारो : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर आशा दान कुष्ठ आश्रम बोकारो में नीदरलैंड लेप्रोसी रिलीफ एवं जिला कुष्ठ निवारण समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले कुष्ठ पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं जांच उपरांत चिकित्सीय सलाह दवा, वैशाखी, सेल्फ केयर किट इत्यादि का वितरण किया गया । अवसर पर एन एल आर के द्वारा कुष्ठ कॉलोनी के बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करा कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया प्रथम पुरस्कार पूर्णिमा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार शारदा कुमारी को दिया गया।वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं बापू की याद में कुष्ठ निरोध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कुष्ठ रोग के प्रति बहुत ही सहानुभूति रखते थे एवं उन्होंने बहुत सारे कुष्ठ रोगियों की सेवा अपने हाथों से किया तथा समाज में फैले हुए भ्रांति को दूर किया ।

उक्त अवसर पर डॉ एच के मिश्रा प्रभारी सिविल सर्जन के द्वारा शपथ दिलाया गया 

उक्त अवसर पर डॉक्टर एन पी सिंह, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर सेलिना टुडू, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉक्टर बीपी गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक श्री पवन श्रीवास्तव एवं श्री काशीनाथ चक्रवर्ती एनएलआर डॉक्टर नीलकांत मोहम्मद सज्जाद आलम, जिला कुष्ठ परामर्शी श्री भुनेश्वर महतो श्री राकेश मिश्रा श्री रमेश कुमार श्री मधुसूदन तिवारी श्री अजय कुमार महतो इत्यादि ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button