होम

इशीपुर ~ बाराहाट में एनएच 133 की दुर्दशा को लेकर लगातार तीसरे दिन हुई आंदोलन , कड़ी धूप में समर्थकों के साथ कीचड़ सनी पानी में बैठे बारा के मुखिया लाल मनी साह, एसी में बैठ कर हवा खा रहे थे विधायक ललन पासवान , वीडियो बना रहे राष्ट्रीय न्यूज नेटवर्क के पत्रकार के मोबाइल पर झपट्टा मार कर वीडियो बनाने से मना किया

इशीपुर ~ बाराहाट में एनएच 133 की दुर्दशा को लेकर लगातार तीसरे दिन हुई आंदोलन , कड़ी धूप में समर्थकों के साथ कीचड़ सनी पानी में बैठे बारा के मुखिया लाल मनी साह, एसी में बैठ कर हवा खा रहे थे विधायक ललन पासवान , वीडियो बना रहे राष्ट्रीय न्यूज नेटवर्क और खुल्लम खुल्ला खबर के पत्रकार का मोबाइल पर झपट्टा मारा का वीडियो बनाने से मना किया

पीरपैंती ( भागलपुर )
पीरपैंती से गोड्डा को जोड़ने वाली एनएच 133 की दुर्दशा को लेकर आज भागलपुर जिले के इशीपुर थाना के इशीपुर बाराहाट बाजार में तीसरे दिन भी लोग आंदोलनरत रहे । गुरुवार को बारा पंचायत के मुखिया लालमणि साह के नेतृत्व में आज करीब आधे दर्जन भर लोग कीचड़ भरी पानी में सुबह आठ बजे से धरने पर बैठ गए । इस सड़क को लेकर पिछले दो दिनों से झारखंड राज्य के फिरोजपुर चौक के पास सिद्धू कान्हू चौक पर लोग आनोदल पर हैं । मंगलवार को रणबीर मिश्रा नामक एक नवयुवक ने सिद्धू कानू चौक पर घुटने भर के कीचड़ सनी पानी में बैठकर मुंडन करा कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया था । इसके बाद बुधवार को झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपिका सिंह पांडे भी आकर उसी कीचड़ भरे पानी में बैठकर और लोटे में पानी भर कर स्नान कर अपनी विरोध दर्ज कराई थी । इस दौरान दीपिका सिंह पांडे और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के बीच कई आरोप प्रत्योप भी सोशल मीडिया पर हुए । उसी कड़ी में आज पीरपैंती प्रखंड के बारा पंचायत के मुखिया लाल मनी साह के नेतृत्व में आंदोलन हो रहा था । इस दौरान पीरपैंती विधायक ललन पासवान बारा बाजार में प्रताप पंसारी के दुकान में ए०सी० में बैठ कर अपने लोगो से बाते कर रहे थे । आर०एन०एन० और खुल्लम खुल्ला खबर के संवादाता चुन्नू सिंह ने जब घटना की लाइव कवरेज करते हुए ए० सी० लगी दुकान में बैठे पीरपैंती विधायक ललन पासवान से इस संबंध में उनसे उनका पक्ष जानने के लिए प्रताप पंसारी के दुकान में भीतर प्रवेश किए वैसे ही विधायक ने पत्रकार के कैमरा पर झपट्टा मार कर कैमरा गिरा दिया और कैमरा में वीडियो नही बनाने को कहा । विधायक पत्रकार से उनकी परिचय जानना चाहते थे । आर०एन०एन० संवादाता विधायक के पक्ष इसलिए लेने गए थे क्योंकि आंदोलनकारियों ने कहा था कि इस संबंध में वह पूर्व में सांसद अजय मंडल और विधायक ललन पासवान को कई बार शिकायत कर चुके हैं परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर वह आज मुखिया लालमणि शाह के नेतृत्व में आंदोलन पर बैठे हैं । इसी बिंदु पर विधायक से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई थी । जब पत्रकार विधायक से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए दुकान में जा रहे थे तब आंदोलनकारियों ने काफी हो हल्ला करके और विधायक को उसी कीचड़ भरी पानी के बीच बुलाकर बयान लेने की मांग कर रहे थे , क्यों की जब आंदोलनकारी और बारा हाट बाजार के लोग जब काफी धूप में आंदोलन करबराहे थे उस समय पीरपैंती विधायक ललन पासवान प्रताप पंसारी के एसी० दुकान में बैठे थे । इसी से बाजरवासी आक्रोशित थे । परंतु पत्रकार ने आंदोलनकारियों को समझा कर कहा कि जहां विधायक बैठे हैं वहीं जाकर उनकी पक्ष ले लेता हूं । परंतु लाइव चल रही वीडियो में ए०सी० कमरे की हवाखोरी की खबर बाहर वायरल न हो जाए , इस बात से सशंकित तीलमिलाए विधायक ने आर०एन ०एन० संवादाता के कैमरा पर झपट्टा मारकर अमर्यादित व्यवहार किया । इस दौरान वहां कई पत्रकार मौजूद थे । बाद में पता चला की आर० एन० एन० संवादाता के आंदोलन स्थल पर पहुंचने से पहले बारा के मुखिया लाल मनी साह की काफी जिंदाबाद के नारे लगे थे और विधायक ललन पासवान के मुर्दाबाद के भी नारे लगे थे । पहले से खार खाए विधायक ने अचानक लाइव वीडियो को ए० सी० कमरा में प्रवेश करते देख अपनी आपा खो दिया और कैमरा पर झपट्टा मार कर अपनी अंसांतुलित मानसिकता का परिचय दिया । ज्ञात रहे की एनएच 133 पीरपैंती के सेरमारी चौक से बाराहाट इशीपुर के प्रफुल्लो हॉट तक पड़ता है , जिसकी कुल लंबाई करीब बारह किलोमीटर है जिसमें करीब सवा किलोमीटर झारखंड में पड़ता है । इस पूरे सड़क का निर्माण और रखरखाव का काम राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल भागलपुर प्रमंडल के द्वारा किया जाता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button