चुन्नु सिंह
राजमहल (झारखंड)
आज शनिवार को साहिबगंज जिले के “मॉडल कॉलेज राजमहल” में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024” के अवसर पर निबंध लेखन और चित्रांकन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की। लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें मॉडल कॉलेज के अलावा उर्दू कन्या उच्च विद्यालय, सेंट जॉन वर्कमैन्स उच्च विद्यालय, मंडली तीनपहाड़ के छात्र-छात्राएं भी शामिल थे।
यह कार्यक्रम जिला स्वच्छता मिशन ग्रामीण साहिबगंज, वन्य जीव संस्थान देहरादून, और मॉडल कॉलेज राजमहल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर दिए गए विषयों पर लेखन और चित्रांकन के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी में स्वच्छता, सफाई और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अमित कुमार (हिंदी विभाग), डॉ. विवेक कुमार महतो (अंग्रेजी विभाग), और डॉ. रमजान अली (कॉमर्स) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कल सुबह 7:30 बजे स्वच्छता सायकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रमदान और वृक्षारोपण भी होगा। यह सभी गतिविधियां जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में शिक्षक परवीर सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस आयोजन में जिला स्वच्छता के कर्मी मोहन सिंह, सुमित कुमार, सहा प्रकाश महतो, बबलू हेंब्रम, करमू महतो, और मो. जावेद भी उपस्थित रहे।