
मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में मधुबनी जिले में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पटना ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा के क्रम में मधुबनी जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत जगतपुर
पंचायत के वार्ड संख्या-4 स्थित महादलित , अतिपिछड़ा टोला का भ्रमण कर विकास योजनाओं का जायजा लिया। जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जीर्णोद्धार किये गए सोनमा सागर का निरीक्षण करने के क्रम में उसके चारों तरफ सीढ़ीनुमा घाट बनाने का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि स्थानीय लोगों को सहूलियत हो और छठ पूजा के दौरान व्रती अर्घ्य भी दे सके। समेकित बाल विकास परियोजना, रहिका ( अपना आंगनबाड़ी केंद्र) में पोषण थाली, सूखा राशन, अन्नप्राशन आदि से संबंधित लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया तथा इस आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन का मजबूतीकरण और सुदृढ़ीकरण करायें साथ ही चहारदीवारी को और ऊँचा करायें ताकि कोई भी बच्चा तालाब की तरफ न जाय, आंगनबाड़ी परिसर में ही बच्चे ठीक से रहे। विभिन्न जीविका समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी मुख्यमंत्री ने मुआयना किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थी महिलाओं के बीच किट वितरित किया। सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत रहिका के 122 परिवारों हेतु मुख्यमंत्री ने 43 लाख 38 हजार रुपये की राशि का सांकेतिक चेक जीविका दीदियों को प्रदान किया। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनी और उसके यथाशीघ्र समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया।