
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेष समकालीन अभियान के दौरान मुर्गिया टोला में गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद किया गया। साथ ही शराब के कारोबार में संलिप्त 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्गियां टोला में अवैध शराब कारोबारी भारी मात्रा में अवैध देसी शराब का कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक ब्यूटी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की टीम ने मुर्गिया टोला की घेराबंदी की ।जिसमें 225 लीटर अवैध देसी शराब, चार मोटरसाइकिल के साथ बांका जिला निवासी धनंजय कुमार ,शेख, मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के निवासी निवासी श्याम कुमार,टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के निवासी सुुनील साह को गिरफ्तार किया गया।