मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बिगड़ैल अधिकारियों व कर्मचारियों को सुधरने का एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम
पत्रकारों, समाजसेवियों व आम जनों के सहयोग से बड़ी- बड़ी योजनाओं को करेंगे क्रियान्वित
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर डीएम कार्यालय में मंंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ष 2010 बैच के आईएएस ऑफिसर मुंगेर के नव पद स्थापित डी एम अवनीश कुमार सिंह पत्रकारों से परिचय प्राप्त कर कई विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक बातचीत की। अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि 14 वर्षों के कार्यकाल के दौरान मैं चार बार डीएम के पद पर योगदान दे चुका हूं। मुंगेर मेरा चौथा जिला है । मुंगेर से रोहतास के लिए स्थानांतरित हुए डीएम नवीन कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। मुंगेर के विकास के लिए बड़ी बड़ी योजनाओं को मीडिया बंंधुओं,समाजसेवी व आम जनों के सहयोग से क्रियान्वित करेंगे । विधि व्यवस्था बनाए रखना भी मेरी प्राथमिकता सूची में है। उन्होंने कहा कि आम जनों को सेवा देने के लिए हर हाल में सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को कार्यालय में ससमय आना निहायत जरूरी है।
डीएम ने एक हफ्ते का अल्टीमेट टाइम देते हुए जिले के बिगड़ैल किस्म के पदाधिकारियों व कर्मियों को कहा है कि जो पहले से सुधरे हुए हैं तो ठीक है, नहीं तो सुधर जाइए। पत्रकारों के द्वारा मुंगेर डीएम को सीवरेेज और पेयजलापूर्ति कंपनियों के द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए सड़कों की बदहाल स्थिति , जर्जर हुए एन एच 80 की स्थिति , बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था सहित कई अन्य गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया। डीएम ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों व संवेदकों के साथ बैठक कर शीघ्र निराकरण करने की बात कही। डी एम ने पत्रकारों को कहा कि जो भी न्यूज़ या अन्य कोई समस्याएं हो तो उनके सरकारी व्हाट्सएप नंबर पर जरूर भेजें। मैं व्हाट्सएप देख कर शीघ्र उचित कार्रवाई करूंगा ।