होम

बांका व्यवहार न्यायालय में नारायण मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन , अधिवक्ताओं और उनके सहयोगियों ने आंखों की जांच कराई

बाँका (बिहार)

रिपोर्ट ~ के० पी० चौहान

संपादन ~ चुन्नू सिंह

बांका …नारायण मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की इकाई श्री साईं ओम शांति विजन केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर बाँका द्वारा जिला विधिक संघ में गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जाँच शिविर का उद्घघाटन जिला विधिक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर जिला विधिक संघ के सचिव प्रमोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह, डा॰प्रणब कुमार सिंह, अधिवक्ता मो॰अब्दुल वसीर, मो॰आजम सईद, रामजी सिंह, दिवाकर झा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।            डा॰प्रणब ने बताया कि जिला विधिक संघ के अध्यक्ष और सचिव के अनुरोध पर आज निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 185 अधिवक्ताओं का नेत्र जाँच किया गया। इसमें से लगभग 15 मरीज़ों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले । डॉक्टर प्रणव ने आगे बताया कि अधिक उम्र के कारण से रौशनी का घटना आम बात है और खासकर खान-पान में गड़बड़ी के कारण भी ऐसा होता है। खान-पान में सुधार, दवा या समय पर की जरूरत के अनुसार अगर.आंखों में चश्में लग जाय तो बहुतों की आँखे सुधर सकती है। डॉक्टर प्रणव ने बताया कि जिन्हें मोतियाबिंद हो गया है उनका एकमात्र उपाय ऑपरेशन है। डा॰प्रणब को बिक्रम कुमार और अरणब कुमार ने अच्छा सहयोग किया।                                                               जिला विधिक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कराने का मुख्य कारण था कि लापरवाही के कारण कई बृद्ध अधिवक्ता इलाज कराने नहीं जाते।हैं, वहीं कुछ को आर्थिक मजबूरी भी है। सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि आज जो निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किए गए उससे हमारे अधिवक्ताओं को काफी लाभ मिला। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कराए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button