कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती धूमधाम से मनाने के लिए पार्टी कार्यालय में हुयी बैठक
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी सामाजिक न्याय एवं सामाजिक सुधार के लिए करते हैं काम
पटना।
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती 24 जनवरी को बापू सभागार, पटना में धूमधाम से मनाने के लिए पार्टी मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में तैयारी समिति की बैठक जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विधायक श्री विजय निषाद जी की अध्यक्षता में हुयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रति वर्ष 24 जनवरी को हमलोगों की पार्टी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती धूमधाम से मनाती रही है। बीच के दिनों में कोरोना के कारण हम इसे सामान्य रूप से मनाने को विवश हो गए थे पर इस बार हमलोग पूरे उत्साह के साथ बापू सभागार में अपने प्रिय नेता की जयंती मनाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री जी 17 वर्षों से जननायक के आदर्शों पर चलते हुए उनके सपने को साकार करने, सामाजिक न्याय एवं सामाजिक सुधार के लिए काम करते रहे हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में इन्होंने जितना काम किया है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। अतिपिछड़े एवं महादलित समुदाय के विकास व उत्थान के प्रति हमारी पार्टी समर्पित रही है। हमारे सर्वमान्य नेता की कथनी और करनी एक है वो गाल बजाने वाले लोगों में नहीं हैं।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज की पार्टी जदयू के आधार वोट में सेंधमारी करने का प्रयास आज वही भाजपा कर रही है जो अति पिछड़ा विरोधी है। भाजपा का असली चेहरा पिछले दिनों सम्पन्न निकाय चुनाव में सामने आ चुका है जब उसने अति पिछड़ों के आरक्षण को साप्त करने की पूरी साजिश रची पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के रहते यह संभव नहीं हो पायास बैठक का संचालन श्री शिवशंकर निषाद ने किया।
बैठक में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सभी जिलाध्यक्ष, जहानाबाद के माननीय सांसद श्री चंदरेश्वर चंद्रवंशी, विधान परिषद में मुख्य सचेतक श्री संजय गाँधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री चंदन सिंह, श्री अशोक बादल, श्री शिव शंकर निषाद, श्री बासुदेव कुशवाहा, श्रीमती अंजुम आरा सहित श्री रामेश्वर सहनी, श्री अवधेश कुमार, श्री सत्यप्रकाश कुमार, श्री बन्टी चन्द्रवंशी, श्री दिपक निषाद, श्री ज्योतिष प्रसाद, श्री नरेन्द्र चन्द्रवंशी, श्री रविज्योति विल्लू, श्री देवशंकर पाल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ।