बिहारराजनीति

नीतीश सरकार को खुली चुनौती, 3 मई को सासाराम में धरने पर बैठूंगा, जितनी ताकत है लगा ले : सम्राट चौधरी

लालू प्रसाद के समर्थन से जो सरकार चलेगी, उसमें माफियाओं की चलेगी
पटना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रामनवमी पर्व के मौके पर सासाराम में हुई हिंसक घटना के मामले में एक महीने बाद भाजपा के नेता और पांच बार विधायक रहे जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी को साजिश बताते हुए कहा कि वे तीन मई को सासाराम जा रहे हैं और धरना पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे बिहारशरीफ भी जाएंगें। उन्होंने नीतीश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि जितनी ताकत है, लगा ले।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में ’सहयोग’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व पर क्या हुआ। सासाराम में हुए उपद्रव को लेकर प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने वाले हमारे पूर्व विधायक को घटना के एक महीने बाद गिरफ्तार किया गया।
इससे स्पष्ट हो गया है कि सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन साजिश रच रहा था। उन्होंने कहा कि एक महीने तक पुलिस खोज नहीं पाई कि अपराधी कौन था। उन्होंने कहा कि मैं तो जा रहा हूं 3 तारीख को सासाराम, जा रहा हूं धरना पर। नीतीश कुमार की सरकार को जितनी ताकत लगाना है लगााए। बिहार की जनता को आप गुमराह नहीं कर सकते हैं। 5 तारीख को मैं बिहार शरीफ भी जा रहा हूं।।
उन्होंने कहा कि लोगों की हत्या हो रही है और नीतीश बाबू यहां पर बैठ कर ताली बजा रहे हैं। बिहारशरीफ हिंसा में गुलशन कुमार और और सासाराम में राजा चौधरी की हत्या हुई। नीतीश कुमार की सरकार को शर्म ही नहीं आती है।
बिहार भाजपा के अध्यक्ष सवाल करते हुए कहा कि सासाराम के पूर्व विधायक पांच बार विधायक रहे, वह लगातार आपके पास बातें रखते रहे हों और जिसने प्रशासन को कहा कि आप यदि सुरक्षा नहीं दे सकते हो, तो इसका मतलब है कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को रद्द करना चाहती थी। अब पूर्व विधायक को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सरकार के इशारे पर सासाराम में प्रशासन ने साजिश रचा ताकि गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम नहीं हो सके।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के तीर्थस्थल बागेश्वरधाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन को लेकर राजद द्वारा हो रहे विरोध के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह भारत है, जहां किसी को अपनी बातें कहने का हक है, कोई किसी को रोक कैसे सकता है। उन्होंने कहा कि राजद अगर किसी धर्मगुरु को बोलने का विरोध कर रहे हैं, तो वह सांप्रदायिक हो गई।
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्मगुरु हो या किसी भी धर्म का धर्मगुरु हो, उन्हें मौलिक अधिकार है कि वह अपने प्रवचन से समाज को जोडने का काम कर सके। अगर कोई रोकता है तो यह तुष्टिकरण है। इसका मतलब है कि राजद तुष्टिकरण कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सहयोग कार्यक्रम में कई लोग आए। बिहार में लोहार समाज एक जाति के तौर पर जाना जाता है। लोहार समाज के कई लोग आए जिनका कहना है कि जाति आधारित जनगणना की सूची में लोहार जाति को रखा ही नहीं गया है। भाजपा नेता ने बताया कि इस मामले में मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है।
विधान पार्षद श्री चौधरी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अपराधी से कोई सरकार नहीं चल सकती है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की इंट्री बिहार की राजनीति में हो गई है, अब नीतीश कुमार का कोई औचित्य नहीं रह गया। उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद का जलवा चलेगा तो अपराधी, बाहुबली, बालू माफिया, शराब माफिया, चारा घोटाला माफिया दिखेगा, इसमें नया क्या है। ये तो सभी लोग जानते हैं कि लालू प्रसाद के समर्थन से जो सरकार चलेगी, वह माफियाओं की सरकार चलेगी।
उन्होंने नीतीश कुमार के नालंदा से चुनाव लड़ने के प्रश्न पर कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में जब उनकी पार्टी का ही खाता नहीं खुलेगा तो इनका क्या है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार केवल सरकार बचाने वाले मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास कोई वोट नहीं हैं, वे राजनीति में अप्रसांगिक हो गए है और लालू प्रसाद के वोट से चुनाव नहीं जीत सकते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button