
चुन्नु सिंह
मिर्जाचौकी : साहिबगंज
05 अप्रैल 2025
मिर्जाचौकी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से महा अष्टमी के अवसर पर हाजीपुर “नयाटोला” स्थित चैती दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। मिर्जाचौकी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल अपनी धर्मपत्नी रितु जायसवाल के साथ हाजीपुर दुर्गा मंदिर पहुंचे और मां दुर्गा की प्रतिमा को पान-प्रसाद का भेंट अर्पित किया।
इस अवसर पर समिति के उपसचिव वीरेंद्र साह, उद्घोषक बालेश्वर प्रसाद भगत, सक्रिय सदस्य दिलीप चौरसिया सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने श्रद्धा भाव से मां दुर्गा की पूजा की और मिर्जाचौकी क्षेत्र में सुख-शांति, सौहार्द व समृद्धि की कामना की।
- मिर्जाचौकी दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने कहा कि मां दुर्गा से क्षेत्र में अमन और चैन बनाए रखने की प्रार्थना की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि चैती दुर्गा पूजा लोगों की आस्था और एकजुटता का प्रतीक है।
पूजा कार्यक्रम के दौरान मौजूद अन्य प्रमुख लोगों में गुड्डू चौधरी, किशोर साह, उप मुखिया गणेश भगत , छोटे गुप्ता, मोनू जायसवाल, मनीष भगत, विष्णु भगत, चंदन जायसवाल, राजू साह, रंजीत वर्णवाल, अजीत साह, कपिल मुनी भगत, अशोक वर्मा, पिंटू गुप्ता, भोला पंडित, अनिल शर्मा, जीतू भगत, गणेश साह, सुप्रिया वर्णवाल सहित पूजा समिति के अनेक सदस्य शामिल रहे।