जदयू विधान पार्षद के पिता के निधन पर जताया शोक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
जदयू के विधान पार्षद विजय कुमार सिंह के पिता के असामयिक निधन पर मुंगेर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों सहित मुंगेर जिले के जदयू से जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जदयू विधान पार्षद के अस्वस्थ चल रहे 85 वर्षीय पिता श्री मोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर आदर्श पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव निशिकांत राय,भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुंगेर जिले के धरहरा निवासी लालमोहन महाराज, जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार यादव, सदर प्रखंड मुंगेर के जदयू अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ शालिग्राम सिंह ,उपाध्यक्ष सुधीर दास ,जदयू जिला उपाध्यक्ष वार्ड पार्षद कुमार कृष्ण चंद्र बाबुल सहित अन्य नेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
शोक व्यक्त करने वाले लोगों ने कहा कि दिवंगत मोहन सिंह के द्वारा सहकारी बैंक के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है । श्री सिंह के कार्यकाल के दौरान सहकारी बैंक किसानों के लिए वरदान साबित हुआ । श्री सिंह के निधन से समाज और देश को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई हो पाना नामुमकिन है।