झारखण्डराज्य

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विष्णु देव कच्छप द्वारा प्रभात फेरी का शुभारंभ

चुन्नू सिंह

साहिबगंज (झारखण्ड)
जिला प्रशासन, साहिबगंज के जिला परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 26 वें दिन सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क जागरूकता प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ।

प्रभात फेरी साक्षरता चौक से लेकर समाहरणालय तक गया । प्रभात फेरी का शुभारंभ जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विष्णु देव कच्छप एवं एमवीआई विजय गौतम ने किया।
डीटीओ विष्णु देव कच्छप द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं एवं आम जनमानस को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया ।

वहीं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने सभी आम जनमानस एवं छात्र-छात्राओं से नेक नागरिक का फर्ज अदा करने का आग्रह किया गया एवं बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में मदद पहुंचाने पर सरकार द्वारा 2000/– का पुरस्कृत राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है , जिसका उद्देश्य सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को काम किया जा सकेगा। उन्होंने लोगो से घायलों को ससमय  अस्पताल पहुंचाने की और सरकार के योजना को सफल बनाने की अपील की ।
मॉडल कॉलेज ,राजमहल के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह  ने कहा कि हेल्मेट को कपड़े की तरह एक दैनिक वस्त्र के रूप में रोजाना धारण और उपयोग करें। उन्होंने कहा की सड़क दुर्घटना और मौत के बीच सेकेंड का फैसला रहता है। सड़क पर जब भी चले सड़क सुरक्षा का नियमों का पालन करें।


वही संताली भाषा में छात्र नायक विनोद कुमार मुर्मू, खेल प्रशिक्षक योगेश प्रसाद,लक्ष्मण टुडू ने जिले वासी को अवगत करवाया की सबसे ज्यादा नशापान और असुरक्षित यात्रा करने से दुर्घटना होती है इसीलिए नशा पान कर वाहन ना चलाए अपने एवं दूसरों की जान बचाए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला परिवहन पदाधिकारी
विष्णु देव कच्छप,मोटर यान निरीक्षक विजय गौतम, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड़ इंजीनियर एनालयसिस , अनुज परासर,आई टी सहायक राजहंस ,लिपिक अभिषेक कुमार, जिरवाबाडी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल वा पुलिस बल एवं आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र छात्राओं विनोद कुमार मुर्मू , लक्षण टुडू , मोहन अन्य लोग शामिल थे ।

 

संताली भाषा में छात्र नायक विनोद कुमार मुर्मू ने जिले वासी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में जागरूक और सतर्क किया
दर्जनों आदिवासी कल्याण छात्रवास के के छात्र छात्राएं रैली में शामिल हुवे ।
छात्र छात्राओं  में रानी मरांडी, संगीता टुडू, सरिता मरांडी , सुनीता मरांडी , समराज सोरेन , प्रोमिला बेसरा , सोनोती मुर्मू , विनीता चौरे , मरियम हंसदा , कोमोली मुर्मू , मोहन हेंब्रम , विकास मुर्मू , मुंशी मरांडी , श्यामलाल उरांव
एवं अन्य सभी विद्यार्थी गण का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button