बिहार

हवेली खड़गपुर नगर परिषद के चेयरमैन बने प्रभु शंकर

  • वही नगर पंचायत संग्रामपुर की मुख्य पार्षद नीलम देवी व असरगंज की बनी लूसी कुमारी

लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर नगर परिषद ,संग्रामपुर व असरगंज नगर पंचायत के विभिन्न पदों को लेकर हुए चुनाव के बाद रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुंगेर स्थित डाइट सेंटर में मतगणना संपन्न हुई। मतगणना समाप्ति के बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन, मुख्य पार्षद मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। हवेली खड़गपुर नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रभु शंकर ने 2977 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 2294 मत प्राप्त करने वाली मनीषा कुमारी को 683 मतों से पराजित किया। नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रभु शंकर ने पत्रकारों को कहा कि जात पात से ऊपर उठकर एक पढ़े-लिखे व्यक्ति को अपना बहुमूल्य मत देने वाले मतदाताओं के हम आभारी हैं। नगर परिषद क्षेत्र की जनता के हर एक दुख तकलीफ को दूर करने का प्रयास करूंगा। गरीबों को इंदिरा आवास, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, यातायात की सुविधा सहित सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे।

वहीं दूसरी ओर हवेली खड़गपुर नगर परिषद के
वार्ड संख्या एक के
विजेता श्याम सुंदर दास को 302 मत मिले।
उपविजेता मोहन किस्कू को 150 ,

वार्ड संख्या 2 के
विजेता अशोक सिंह को 136,
उपविजेता श्याम बाबू सिंह को 94,

वार्ड संख्या 3 के
विजेता निशा कुमारी को 252,
उपविजेता जंतरिया देवी को 229,

वार्ड संख्या 4 की
विजेता काजल कुमारी को 192,
उपविजेता संजीव प्रसाद को 186,
वार्ड संख्या 5 की
विजेता लक्ष्मी देवी को 520,
उपविजेता कंचन देवी को 287,

वार्ड संख्या 6 की
विजेता उत्तम कुमार को 304,
उपविजेता अनिल कुमार साह को 190,

वार्ड संख्या 7 की
विजेता पिंकी देवी को 274,
उपविजेता मुनिया देवी को 195,

वार्ड संख्या 8 के
विजेता पप्पू पासवान को 435,
उपविजेता आरती कुमारी को 226,

वार्ड संख्या 9 की
विजेता ममता देवी को 225,
उपविजेता चंदा कुमारी को 216,
वार्ड संख्या 10की
विजेता पूजा देवी को 362,
उपविजेता निर्मला देवी को 322,

वार्ड संख्या 11 से
निर्विरोध मो तस्लीमुद्दीन निर्वाचित घोषित किए गए।

वार्ड संख्या 12 की
विजेता रूबी देवी को 256,
उपविजेता शिरीन नाज को218,

वार्ड संख्या 13 की
विजेता सरीता केशरी को 286,
उपविजेता शबनम खातून को154,

वार्ड संख्या 14 की
विजेता सोनी कुमारी को 292,
उपविजेता उषा देवी को168,

वार्ड संख्या 15 की
विजेता पूजा कुमारी को 438,
उपविजेता उषा देवी को 204,

वहीं वार्ड संख्या 16 से
निर्विरोध विजेता रफत जहां निर्वाचित हुई।

वार्ड संख्या 17 की
विजेता माला देवी को 124,
उपविजेता नुसरा खातून को 95,

वार्ड संख्या 18 की
विजेता चंदा देवी को 377,
उपविजेता राधा देवी को 185,
वार्ड संख्या 19 के
विजेता राजीव कुमार रंजन को 253,
उपविजेता राम मनोहर सिंह को 230,

वार्ड संख्या 20 के
विजेता अनुवेश कुमार को 292,
उपविजेता जनार्दन मंडल को261,

वार्ड संख्या 21के
विजेता विपिन कुमार को 192,
उपविजेता अंकित कुमार को190,
वार्ड संख्या 22 के
विजेता विकास मंडल को 313,
उपविजेता विनय कुमार झा को 207,

वार्ड संख्या 23 के
विजेता राजीव कुमार रंजन को 143,
उपविजेता छोटू तुरी को 89,

वार्ड संख्या 24 की
विजेता गीता देवी को 340
उपविजेता लक्ष्मी कुमारी को 108,

वार्ड संख्या 25 के
विजेता विक्की कुमार को 372
उपविजेता चंदन कुमार को 303 मत मिले।
वहीं नवस्थापित हवेली खड़गपुर नगर परिषद चुनाव में उप मुख्य पार्षद के लिए दीपक कुमार 5670 मत प्राप्त किया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रकाश चंद्र यादव को 4013 वोट से पराजित किया।दूसरे स्थान पर रहे प्रकाश चंद्र यादव को कुल 1657 मत प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button