उत्तर प्रदेश

सिकंदरपुर के ग्राम महाथापार व बालूपुर के बीच गेहूं के पराली में लगी भीषण आग

रिपोर्ट~ प्रदीप बच्चन , बालियां यूपी

बालियां

सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम महाथापार व बालूपुर के मध्य गेहूं के पराली में भीषण आग का मंजर देखने को मिला। बताया जाता है कि 13 अप्रैल को दोपहर लगभग 12 बजे,ग्राम -महाथापर के पश्चिम/दक्षिण,ग्राम – बालूपुर के मध्य,खेत में लगी गेहूं की फसल को कैंपेन मशीन द्वारा कटाई हो चुकी थी। उसमें से गेहूं की बालियां गिरी हुई थी। एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति उन बालियों को एकत्र कर रहा था। इसी दौरान व बीड़ी जलाकर के पीने लगा और फिर जलती हुई बीड़ी को वहीं पर फेंक दिया। उसी जलते हुए बीड़ी से पराली में आग लग गया। देखते देखते पछुआ हवा ने उस आग को और भी भड़का दिया। आपको भयंकर तरीके से फैलते हुए देखकर के वह व्यक्ति भाग खड़ा हुआ।
आग की तपिश से घबराकर करके दर्जनों नीलगाय इधर से उधर भागने लगे।
बताया जा रहा है कि आग की लपटों से गेहूं के कई बोझ, थ्रेसर द्वारा इकट्ठा भूसा,ग्राम सभा – बालूपुर निवासी – राजबली का बांसवाडी भी स्वाहा हो गया। ग्राम – बालूपुर एवं महथापार के सैकड़ों लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button