
चुन्नु सिंह
भागलपुर :08 जनवरी 2025
बुधवार दिनांक 07 जनवरी 2025 (मंगलवार) को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “अल्पसंख्यक विकास कारवां रथ” के भागलपुर आगमन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष श्री विपिन विहारी सिंह ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव कहकशां परवीन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री विपिन विहारी सिंह जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य उर्दू अकादमी, अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू, बिहार राज्य हज समिति, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, और बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम जैसे संस्थानों के माध्यम से अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी मेराजुद्दीन , प्रदेश उपाध्यक्ष महबूब आलम , शाबान खान , प्रदेश महासचिव हसनैन अंसारी , जिला उपाध्यक्ष इमरान , जिला महासचिव मु. हूमायूँ , डाॅ. पप्पु , प्रखण्ड अध्यक्ष आसिफ , दिलशाद , मोजम्मिल , मु. नयर , छात्र जदयू जिलाध्यक्ष वसीम अकरम सहित बड़ी संख्या में जदयू के सम्मानित नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।