सीवान। 33 वें बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशीप का आयोजन सीवान में हुआ जिसमें अंजन कुमार सिंह को 50 मीटर पिस्टॉल टीम में गोल्ड मेडल , 50 मीटर पिस्टॉल इंडिवुजुल में सिल्वर मेडल , 25 मीटर सेंटर फायर में सिल्वर मेडल और 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में सिल्वर मेडल मिला है। 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल और टीम में भी उन्हें मेडल मिलने की पूरी संभावना है। ये मेडल उन्हें आनंद मोहन के बेटे विधायक चेतन आनंद ने प्रदान किये।
33 वें बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशीप में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत एक साथ चार मैडल झटकने वाले अंजन सिंह रोहतास जिला के भेलारी ईस्ट के रहने वाले हैं और 2012 से ही दिल्ली की डॉक्टर करनी शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके पहले उन्हें 2016 में इस्टर्न जोन में 50 मीटर की शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल मिल चुका है।
अंजन कुमार सिंह ने बताया कि वह शूटिंग फेडरेशन से जुड़े रहे हैं। 2011 में उन्हें शूटिंग में दिलचस्पी हुई और उसके बाद उन्होंने इसी क्षेत्र में हाथ आजमाने का निर्णय लिया। 2012 से वह विधिवत प्रैक्टिस करते आ रहे हैं, और भविष्य में इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का उन्होंने निर्णय ले रखा है। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए उन्हें उनके घरवालों से पूरा सहयोग मिलता है।