गोपालगंज : बीते 30 अगस्त से बिहार में गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद कर्ज में डूबे झारखंड के गुटखा कारोबारी ने गोपालगंज में मंगलवार की रात खुदकुशी कर लिया।नगर थाने के राजेंद्र नगर महल्ले में किराये के एक मकान में शव मिला।
भागलपुर , पीरपैंती . भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के ललन पासवान ने एन डी ए के उम्मीदवार के रूप में आज कहलगांव में बिना ताम झाम का परचा भरा .चुनाव आयोग ने दिशा निर्देश और कोविड– 19 को ध्यान में रखते हुए एक दम सादे समारोह में दो लोगों के साथ जाकर शुभ मुहूर्त में नामांकन लगभग 12.15बजे दिन में 4 सेट में नामांकन दाखिल किया . नामांकन से लौटने के बाद क्षेत्र में हजारों लोगो ने ललन पासवान को जितने के लिए आशीर्वाद दिया और अग्रिम बधाई दी. इस दौरान लोगों का उत्शाह देखते ही बनता था . नामांकन के तुरंत बाद ललन अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में जनता का आशीर्वाद लेने निकल पड़े . नामांकन के पूर्व ललन पासवान ने योगी वीर पहाड़ी पर जा कर दस भुजा वाली दुर्गा माता के मंदिर में जा कर मत्था टेका और पुजारी से आशीर्वाद लिया .