भागलपुर , पीरपैंती .
एसएसपी भागलपुर ,आशीष भारती ने आज पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बूथों का निरिक्षण किया .एसएसपी भारती इशिपुर थाना क्षेत्र के चर्चित गाँव झुर्कुसिया ,गौरीपुर ,गोखला ,मोहबी ,जगरनाथपुर ,मानिकपुर -सवैया ,विशाल आदि कई अन्य नक्सल प्रभावित बूथों का निरिक्षण किया .इस दौरान इशिपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार एसएसपी भारती को अपने थाना क्षेत्र की पूरी जानकारी देते रहे .वही पीरपैंती थानाक्षेत्र के सलेमपुर पंचयत के शाहाबाद – फौजदारी के बूथों का भी एसएसपी ने निरिक्षण किया .एसएसपी ने बताया की नक्सल प्रभावित सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की जाएगी .इसके अलावा अर्धसैनिक बल की उपलब्धता के आधार पर सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की जाएगी .ज्ञात रहे की इशिपुर थाना क्षेत्र में 20 और पीरपैंती थाना क्षेत्र में 12 बूथ नक्सल प्रभावित माने जाते हैं .वही इशिपुर थाना क्षेत्र में कुल 45 बूथ संवेदनशील और पीरपैंती थाना क्षेत्र में कुल 60 बूथ संवेदनशील हैं .एसएसपी के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कहलगांव की अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी रेनू कृष्णा , पीरपैंती थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे .
2020-09-27